Vivo V50e स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की डिस्पले, 5,500 MAH बैटरी, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 50 MP कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है और कई बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।
स्मार्टफोन कंपनी निर्माता VIVO ने आज 12 बजे V सीरीज में नया शानदार स्मार्टफोन V50e को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। दोपहर 12 बजे से ही वी50ई की फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू कर दी गई है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग, 5,500 MAH की बड़ी बैटरी के साथ कई नए फीचर दिए गए है। V50e को दो वेरिएंट में कई कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है। आईए जानते है वी50ई की कीमत और फीचर विस्तार से
The vivo V50e brings elegance and immersion together in a form so sleek, all you feel is the moment.
Know more https://t.co/TfvlN6iy20#vivoV50e #PortraitSoPro pic.twitter.com/MFbw4BCyMy
— vivo India (@Vivo_India) April 9, 2025
Vivo V50e 5G के फीचर
Vivo V50e में कई नए फीचर शामिल किए गए है। डिस्पले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की बड़ी डिस्पले दी गई है साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिए कंपनी ने IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है जिससे स्मार्टफोन को धूल-मिट्टी, स्क्रैच, पानी और गिरने के डर से बचा के रखेगा।
कैमरा सेटअप
कैमरा की बात करें तो 50 MP का मेन कैमरा, 8MP का अलट्रा वाईड कैमरा, बैक और फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, पानी के अंदर फोटोग्राफी फीचर के साथ बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है।
प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में दमदार MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया गया है। इन सभी फीचर और दमदार प्रोसेसर के साथ ही AI फीचर भी दिए गए है। बेहतर फोटो को बनाने के लिए और फोटो में अनावश्यक तत्वों को हटाने के लिए AI Eraser दिया गया है।
Vivo V50e 5G की कीमत और रैम
V50e स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट में 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम दिया गया है इस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं दूसरे वेरिएंट की बात करें तो 256GB स्टोरेज और 8GB रैम की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। किफायती कीमत के साथ ही कई Bank Offers भी दिए गए है।