VIVO कंपनी नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। बाजार में जल्द ही Vivo कंपनी का V50 लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में तीन कलर विकल्प, CURVED डिस्पले, बड़ी बैटरी के साथ 3-D स्टार तकनीक भी दी जाएगी।
Elegant, sophisticated and absolutely unforgettable —meet the new vivo V50 in Rose Red!
Ready to make a statement?
Coming soon.#vivoV50 #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/bB75zkJUw5— vivo India (@Vivo_India) February 4, 2025
Vivo V50 के फीचर
Vivo V50 में कई स्मार्ट फीचर दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में AI तकनीक, GEMINI जैसे फीचर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि 6.67 इंच की Amoled डिस्पले दी जा सकती है। बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए मेन 50MP का OIS कैमरा दिया जा सकता है वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 4K रिकार्डिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
Vivo V50 की कीमत और बैटरी
Vivo V50 में बड़ी 6000MAH की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 35 हजार तक लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कई बेहतर तकनीक मिलना का अनुमान है। यह स्मार्टफोन Fun Touch 15 os पर चलेगा।