Vivo ने अपनी S20 सीरीज से उठाया पर्दा, जानें स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vivo ने अपनी S20 सीरीज से उठाया पर्दा, जानें स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डेट

Vivo S20 Series : वीवी के अनुसार स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300+ SoC पर काम करेगा। बेहतर थर्मल एफिशिएंसी

Vivo S20 Series Price and Launching Date : Vivo S20 सीरीज को 28 नवंबर को चीन में एक वेनिला और Pro मॉडल के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो ने दोनों स्मार्टफोन के सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। वीवी एसपी 20 सीरीज में BOE Q10 OLED डिस्प्ले है। S20 Pro को MediaTek Dimensity 9300+ SoC से लैस किया गया है। इसके चिपसेट की जानकारी नहीं आई है। मगर, Snapdragon 7 Gen 3 SoC मिलने की उम्मीद है। Pro मॉडल के ब्लू क्रिस्टल टेक्नोलॉजी से लैस है, जो स्मार्टफोन की थर्मल एफिशिएंसी को बढ़ाएगा।

Vivo S20 Pro की स्क्रीन होगी फुल-डेप्थ माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड

कंपनी ने आधिकारिक वीबो अकाउंट के जरिए S20 सीरीज के मॉडल्स को टीज कर रही है। कंपनी द्वारा फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाते हुए बताया है कि Vivo S20 Pro में ‘फुल-डेप्थ माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन’ मिलेगी। 50MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस मिलने की भी पुष्टि की गई है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल OIS-इनेबल्ड मेन सेंसर होगा।

ये हैं कलर ऑप्शन

फोन MediaTek Dimensity 9300+ SoC पर काम करेगा। बेहतर थर्मल एफिशिएंसी के लिए फोन में ‘ब्लू क्रिस्टल टेक्नोलॉजी’ होगी। Pro मॉडल फीनिक्स फेदर गोल्ड, पाइन स्मोक इंक और पर्पल एयर कमिंग फ्रॉम द ईस्ट कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। वेनिला S20 में 6500mAh की बैटरी होगी। फोन की मोटाई 7.19mm होगी। इसका वजन 180 ग्राम है।

कुछ खास फीचर भी

इस सीरीज में “Dopamine Live Dynamic Photos” फीचर है। इस फीचर की मदद से फोटो में मोशन जोड़ कर वीडियो बनाया जा सकता है। वीवो एस20 में फिल्म-कैमरा-इंस्पायर्ड फोटोग्राफी मोड भी है। फोन को फीनिक्स फेदर गोल्ड, पाइन स्मोक इंक के साथ एक जेड ड्यू व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।