VIVO ने लॉन्च किया शानदार V50E स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIVO ने लॉन्च किया शानदार V50E स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

VIVO V50E: 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और AI Eraser फीचर

GoGdiPHaEAAR 2F

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता VIVO ने आज 12 बजे V सीरीज में  नया शानदार स्मार्टफोन V50E को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Gnc AobwAAVt99

दोपहर 12 बजे से ही V50E की फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू कर दी गई है।

Gnc AwagAAZEXY

डिस्पले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की बड़ी डिस्पले दी गई है।

GnrPs83XQAAa020

साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिए कंपनी ने IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है जिससे स्मार्टफोन को धूल-मिट्टी, स्क्रैच, पानी और गिरने के डर से बचा के रखेगा।

GnWTYmUbwAA5zbV

50 MP का मेन कैमरा, 8MP का अलट्रा वाईड कैमरा, बैक और फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, पानी के अंदर फोटोग्राफी फीचर के साथ बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Gnc A7boAEKWzA

इस स्मार्टफोन में दमदार MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया गया है।

GoGdiOnXEAAqvvv

बेहतर फोटो को बनाने के लिए और फोटो में अनावश्यक तत्वों  को हटाने के लिए AI Eraser दिया गया है।

Gnc AvbUAAS7at

28 GB स्टोरेज और 8 GB रैम दिया गया है इस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। 256GB स्टोरेज और 8GB रैम की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है।

20220221123819 20211026074044 Tata Powerदिल्ली में EV Policy 2.0 का ड्राफ्ट तैयार, जानें क्या होंगे बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।