Lava के इस स्मार्टफोन की जल्द होगी एंट्री, लॉन्च से पहले जान लें डिटेल-Lava Z34
Girl in a jacket

Lava के इस स्मार्टफोन की जल्द होगी एंट्री, लॉन्च से पहले जान लें डिटेल

टेक कंपनी लावा ने भारतीय यूजर्स के लिए कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।अब कंपनी के एक और आगामी फोन Lava Z34 को लेकर जानकारी सामने आई है। इस फोन के कंपनी कम बजट रेंज में पेश करने वाली है। लावा के इस फेन के लॉन्च से पहले इसकी कुछ डिटेल सामने आई है। आइए इस बारे में जानते हैं।

Lava Z34 की खूबियां (संभावित)

लावा के इस फोन में MediaTek G35 या P35 चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए देखने को मिल सकता है। FCC लिस्टिंग से कन्फर्म होता है कि इसमें पावर के लिए 4,950 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाएगी, जिसे 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल औह हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं है और न ही कंपनी के द्वारा कुछ कहा गया है। लेकिन निकट भविष्य में इसे लॉन्च किया जाएगा।

Lava Z34 डिजाइन

BIS सर्टिफिकेशन साइट पर अपकमिंग फोन का डिजाइन साफतौर पर देखने को मिला है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में पंच होल कटआउट सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा वॉल्यूम रॉकर भी इसमें दिया जाएगा।

Lava Z34 की कीमत

इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि घरेलू कंपनी के द्वारा इस फोन को बजट सेगमेंट में ही लॉन्च किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।