200MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ जल्द Launch होगा ये शानदार Smartphone- Vivo X100
Girl in a jacket

200MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ जल्द Launch होगा ये शानदार Smartphone

Vivo X100: Vivo जल्द ही अपनी प्रीमियम फोन सीरीज Vivo X100 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये सीरीज Vivo X100 है , जिसमें दो स्मार्टफोन- Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल किए गए है। कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की जानकारी साझा कर दी है। अप्रैल में इसके एक और मॉडल को लॉन्च कर सकती है जिसमें 200MP पेरिस्कोप कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

200MP पेरिस्कोप कैमरा से लैस

vivo x100 pro in blue jpg

मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी इस फोन को टॉप कैमरा फीचर के साथ ला सकती है। लीक के बारे में जानकारी देने वाली साइट डिजिटल चैट स्टेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक पोस्ट साझा किया है।

104561536

इस पोस्ट में बताया गया है कि सबसे महंगे वीवो X100 प्रो प्लस मॉडल में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की बात कही गई है।
इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 10x ऑप्टिकल ज़ूम और 200x तक डिजिटल जूम की भी सुविधा मिल सकती है।

Vivo X100 के फीचर्स

vivo x100 price1699887395401

  • रिपोर्ट की माने तो कंपनी एक प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रही है जिसमें 1/1.5 इंच सेंसर मिल सकता है।
  • यह 4.3X ऑप्टिकल जूम और 100mm फोकल लैंथ देता है।
  • इसमें आपको 2K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट भी मिल सकता है।
  • इस स्मार्टफोन के रियर-फेसिंग कैमरा ऐरे में सोनी के LYT-900 ‘वन-इंच टाइप’ सेंसर के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा भी हो सकता है।
  • इस फोन में आपको वीवो X100 प्रो प्लस बेस मॉडल में 512GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम की सुविधा हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।