ये 5 फीचर्स खाते हैं फोन की अधिक बैटरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 5 फीचर्स खाते हैं फोन की अधिक बैटरी

battery2

स्मार्टफोन के साथ बैटरी बैकअप एक बड़ी समस्या है.

battery3

फोन की बैटरी जल्द डिस्चार्ज होने की कई वजह हो सकती हैं.

battery4

जल्दी डिस्चार्ज होने का मतलब ऐसा नहीं है कि बैटरी खराब हो चुकी है.

battery5

5 फीचर बंद करने पर फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी.

battery6

ब्राइटनेस व टाइमआउट सेटिंग फोन की बैटरी को खत्म कर देते हैं.

battery7

बैकग्राउंड ऐप्स आपके फोन की बैटरी को खत्म कर देते हैं.

battery8

लोकेशन शेयरिंग आईफोन की बैटरी को खत्म कर सकती है.

battery9

सेल्युलर नेटवर्क ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं.

battery1

iPhone में लो  मोड एक्टिव करने से बैटरी कम खत्म होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।