घर के अंदर की हवा होगी एकदम साफ, Flipkart दिवाली सेल में Mi Smart Air Purifier 4 Lite पर भारी छूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर के अंदर की हवा होगी एकदम साफ, Flipkart दिवाली सेल में Mi Smart Air Purifier 4 Lite पर भारी छूट

MI 10
घर के अंदर के AQI को सही करना चाहते हैं तो ये प्यूरिफायर बेस्ट है। HEPA फिल्टर से लैश है जो हवा में मौजूद हानिकारक पार्टिकल्स को रिमूव करता है और आपको साफ हवा देता है।
MI 11
14,999 रुपये के इसे एयर प्यूरिफायर को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, और SBI क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलता।
MI 13
इस्पे आपको No cost EMI भी मिल रही ,जिसके लिए हर महीने 1,667 रुपये देने होंगे। इसे फ्लिपकार्ट पर 4.4 रेटिंग दी गई। मीडियम साइज के कमरे के लिए बेस्ट है।
MI 14

एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर , टैम्प्रेचर और ह्यूमिडियर सेंसर के साथ LED डिस्प्ले Mi Smart Air Purifier 4 लाइट में दिया गया है। एलेक्सा और ओके गूगल को भी सपोर्ट करता है।
MI 12
ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन है , जो घर में मौजूद हवा को साफ़ करता। हवा के 99.99 फीसद हानिकारक पार्टिकल्स को हटाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।