SAMSUNG स्मार्टफोन कंपनी निर्माता S23 और S24 स्मार्टफोन के बाद Galaxy S25 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि SAMSUNG 22 जनवरी को Galaxy event में इस समार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की जानकारी पेश नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि SAMSUNG S25 12GB औऱ 16GB दो वेरिएंट के साथ तीन स्टोरेज विकल्प 256GB 512GB औऱ 1TB वेरिएंट मे लॉन्च किया जा सकता है।
SAMSUNG S25 में क्या हो सकते है फीचर
SAMSUNG Galaxy S25 स्मार्टफोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। SAMSUNG S24 की तरह ही S25 में भी बेहतर टेलिफोटो लैंस औऱ अलट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। प्रोसेसर में snapdragon 8 elite का दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में कई AI फीचर भी शामिल किए जा सकते है।
SAMSUNG S25 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का डिस्पले दिया जा सकता है जो 120 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें 5000MH की बैटरी भी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि SAMSUNG S25 स्मार्टफोन में स्लीम S25 स्मार्टफोन को भी पेश किया जा सकता है।