Samsung ने लॉन्च किए तीन नए Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samsung ने लॉन्च किए तीन नए Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Smartphone: 50MP कैमरा, 5,000 MAH बैटरी

GlB3FisaIAEPftd

Samsung  ने वैश्विक बाजार में तीन नए स्मार्टफोन उतार दिए है।

GkoMofkbkAIri2y

पहला Samsung Galaxy A26, दूसरा  Samsung Galaxy A36 और तीसरा Samsung Galaxy A 56 लॉन्‍च कर दिए है।

GkBSMZZXcAE1hz4

कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्पले दी है। इन डिस्पले का साइज 6.72 इंच दिया गया है।

GlBfMkAWAAApFKw

 बैटरी की बात करें तो तीनों स्मार्टफोन में 5,000 MAH की बड़ी बैटरी दी गई है

GkBSMZZXcAE1hz4

बैटरी को  चार्ज करने के लिए सिर्फ A36 और A 56 में 45W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं A26 में 25W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।.

GlB0CBZWUAAgSqu

फोटो कैप्चर करने के लिए तीनों स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।

GlBDbNXAAAjIRg

Samsung  के A 56 में 12MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और A36, A26 स्मार्टफोन में 8MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

GlBfMkoaEAAzI17

Samsung के तीनों स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Galaxy a26 के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 26,200 रुपये है।

GlBfMjRbIAAp1zZ

दूसरा स्मार्टफोन Galaxy A36 के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 35,000 रुपये है। तीसरा

GlB3HN4bEAAiTQM

तीसरा स्मार्टफोन Galaxy A56 के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 43,700 रुपये है।

Fv6wVZIWwAE00QBMaruti Alto K10: सस्ती कीमतों में बेहतर फीचर्स, जानिए कितना मिलता है माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।