सैमसंग ने ग्लैक्सी बुक 5 प्रो (Galaxy Book 5 Pro) लैपटॉप लॉन्च किया है। Galaxy Book 5 सीरीज का यह नया एडिशन है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा (Intel Core Ultra) सीरीज 2 प्रोसेसर से लैस है। इसे Lunar Lake कहा गया है। इसमें Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। Thunderbolt 4 पोर्ट्स का सपोर्ट है। इसे 14 इंच और 16 इंच डिस्प्ले वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें AI फीचर्स भी हैं। इसमें डेडीकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जो प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशंस सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक यह लैपटॉप शुरुआत में साउथ कोरिया में उपलब्ध होगा। इसे 2 जनवरी 2025 से खरीदा जा सकेगा।
शुरुआती सेल में डिस्काउंट कूपन
कंपनी द्वारा शुरुआती सेल में डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा, जिसके लिए इच्छुक ग्राहक सेल के लिए नोटिफाई ऑप्शन चुन सकते हैं। लैपटॉप ग्रे और सिल्वर कलर्स में आ रहा है। लैपटॉप में दिए गए एनपीयू (NPU) के जरिए यह AI क्षमता है। इसमें AI सिलेक्ट फीचर है, जो Google के Circle to Search की तरह काम करता है। Photo Remaster नाम से एक और फीचर है, जो पुरानी इमेज को हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन में बदल सकता है।
सिंगल चार्ज में 25 घंटे चलने का दावा
Samsung Galaxy Book 5 Pro में स्टैगर्ड HDR तकनीक के साथ वेबकम है। साउंड के लिए क्वाड स्पीकर सेटअप है। साथ में Dolby Atmos का सपोर्ट है। लैपटॉप सिंगल चार्ज में 25 घंटे चल सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Thunderbolt 4, HDMI 2.1, USB Type-A पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है।