Samsung लॉन्च करेगा A26 स्मार्टफोन, 4500MH की बैटरी मिलने की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Samsung लॉन्च करेगा A26 स्मार्टफोन, 4500MH की बैटरी मिलने की उम्मीद

Samsung A26 जल्द होगा लॉन्च, हल्का और स्लीम डिज़ाइन

Samsung कंपनी जल्द ही A सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करने की तैयारी है। Samsung जल्द ही A26 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। Samsung ने अभी इस समार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कई स्मार्ट फीचर और FHD डिस्पले दी जा सकती है। साथ ही A 26 सबसे हल्का स्मार्टफोन हो सकता है। A 26 स्मार्टफोन का वजन लगभग 200 ग्राम तक हो सकता है।

Galaxy A25 5G 1

क्या मिल सकते है फीचर ?

माना जा रहा है कि Samsung  A26 में Amoled डिस्पले के बदले FHD डिस्पले मिल सकती है जो 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। स्टोरेज मे स्मार्टफोन 256GB और 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। Samsung  A26 वजन में हलका और स्लीम हो सकता है। इस स्मार्टफोन मे 4500MH की बैटरी दी जा सकती है।

A25 की सक्सेस के बाद A 26 होगा पेश

Samsung  ने दिसंबर 2023 में A25 को लॉन्च किया था। इसमें SUPER AMOLED डिस्पले दिया गया था। कैमरे की बात करें तो A25 में 50MP का मेन कैमरा दिया गया था और फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया था। वहीं बैटरी में A25 स्मार्टफोन में 5 हजार mh की बैटरी दी गई थी और 25w का चार्जर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।