Samsung कंपनी जल्द ही A सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करने की तैयारी में है।
इस सीरीज में Samsung A26 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।
Samsung के इस स्मार्टफोन में कई स्मार्ट फीचर और FHD डिस्पले दी जा सकती है।
A26 सबसे हल्का स्मार्टफोन हो सकता है। A26 स्मार्टफोन का वजन लगभग 200 ग्राम तक हो सकता है।
माना जा रहा है कि Samsung A26 में Amoled डिस्पले के बदले FHD डिस्पले मिल सकती है
यह 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
स्टोरेज मे स्मार्टफोन 256GB और 8GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है।
Samsung A 26 वजन में हलका और स्लीम हो सकता है। इस स्मार्टफोन मे 4500MH की बैटरी दी जा सकती है।