Reno 10 Pro 5G : सस्ता हुआ Oppo का यह फ़ोन , कमाल के कैमरा और फीचर से है लैस
Girl in a jacket

सस्ता हुआ Oppo का Reno 10 Pro 5G , कमाल के camera और feature से है लैस

reno 10 pro 5g

OPPO ने अपने फ़ोन Reno 10 Pro 5G को भारतीय बाजार में सस्ता कर दिया है। कंपनी अपनी नए फ़ोन Oppo Reno 11 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। इस फ़ोन के लॉन्च होने से पहले Reno 10 Pro 5G के कीमत को कम कर दिया है। यह कटौती भारत में OPPO के स्मार्टफोन्स की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बाद आई है। कंपनी ने हाल ही में अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

reno 10 pro 5g

 

Reno 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

OPPO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Reno 10 Pro 5G की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। अब यह फोन 39,999 रुपये की बजाय 37,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है। OPPO ने इस कटौती का कारण बताया कि कंपनी अपने ग्राहकों को त्योहारी सीजन में एक बेहतर खरीदारी अनुभव प्रदान करना चाहती है। Reno 10 Pro 5G में 6.7-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे कलर्स में मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz का है।

 OPPO Reno 11 Pro

 OPPO Reno 11 Pro स्पेसिफिकेशन

OPPO Reno 11 और OPPO Reno 11 Pro को कंपनी ने कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया था , अब oppo इस भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। इस फ़ोन को लेकर चीन के बाज़ारो में काफी शोर था और लोग इसे काफी पसंद कर रहे है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 1080 का चिपसेट दिया जायेगा। एंड्रॉइड 14 पर आधारित इस फ़ोन में 8 जीबी रैम मिलेगा , इसी के साथ FCC की रिर्पोट के मुताबिक यह स्मार्ट्फोन ColorOS 14 पर बेस्ड होगा और NFC और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगा इसमें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।