Redmi Turbo 4 Pro जल्द बाजार में होगा पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Redmi Turbo 4 Pro जल्द बाजार में होगा पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर

24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा Xiaomi का Redmi Turbo 4 Pro

GpBvJrZXsAAVMtc

Xiaomi एक और स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Xiaomi इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन के बाजार में पेश करेगी।

GpBcQltboAAfAOG

यह  स्मार्टफोन 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

GpBvJmkXoAAZAU6

इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का OLED Display दिया जाएगा, यह 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

GpCXavGacAAu38c

कैमरा की बात करें तो बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 50MP का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया जाएगा।

GpB5lRacAA1LU7

बेहतर कैमरे के साथ ही बड़ी 7,550mAh की बैटरी भी दी जाएगी। 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर भी दिया जाएगा।

GpBcQjlWUAA8Xn5

 इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 का प्रोसेसर दिया जाएगा।

GpCIghUXAAAv857

रैम और स्टोरेज की बात करें तो 16 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

Iron Steel Industry 2देश में प्रति व्यक्ति स्टील खपत 160 किलो तक बढ़ेगी, जानें स्टील उत्पादन की क्षमता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।