आज लॉन्च होगा REDMI 14 C स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज लॉन्च होगा REDMI 14 C स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर

REDMI 14 C होगा लॉन्च, 14 हजार हो सकती है कीमत

नये वर्ष के पहले महिने में ही  स्मार्टफोन कंपनी निर्माता कई धमाकेदार स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। वहीं  REDMI स्मार्टफोन कंपनी निर्माता आज किफायती कीमत में REDMI 14 C को लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन REDMI 13  की सक्सेस के बाद कंपनी REDMI 14 C स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही Redmi 14c 5G फोन की कीमत लीक हो गई है और साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है।

Redmi 14C

REDMI 14 C में क्या मिलेंगे फीचर

REDMI कंपनी ने स्मार्टफोन के फीचर में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें डुअल सिम 5जी सपोर्ट मिलेगा, साथ ही 6.88 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 4nm बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फीचर के साथ ही इसमें 5160 MAH की पावरफुल बैटरी दी गई है। जिसे 33 वॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाएगा। स्मार्टफोन में बेहतर फोटो के लिए 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिलेगा। डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस फोन को आईपी52 रेटिंग भी मिली हुई है।

क्या हो सकती है कीमत

REDMI 14 C की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन की 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये तक हो सकती है। लगभग 14 हजार के किफायती कीमत में मिलने वाला स्मार्टफोन को खूब पंसद किया जाएगा। अगर ये स्मार्टफोन 15 हजार की कम कीमत में पेश होता है तो ये भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।