स्मार्टफोन कंपनी निर्माता Realme P3 स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में Realme P3, Realme P3 pro, Realme P3 ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते है। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की आधिकारिक जानकारी के बारे में नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी महिने में यह स्मार्टफोन सीरीज की भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
क्या मिल सकते है Real Me P3 में फीचर
माना जा रहा है कि Realme P3 में कई कलर विकल्प और स्टोरेज के विकल्प मिल सकते है। Realme P3 में 128GB औऱ 256GB स्टोरेज के साथ, 6GB औऱ 8GB रैम का विकल्प मिल सकता है। वहीं Realme P3 pro में 12GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इस समार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Real Me P2 में दिया था Curved डिस्पले
Real Me कंपनी ने P3 से पहले भारतीय बाजार में Real Me P2 पेश कर दिया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का curved amoled डिस्पले दिया गया था। जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने समार्टफोन में 5000mah की बड़ी बैटरी दी थी जो 80w के चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो Real Me P2 में 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा दिया गया है।