Realme GT 8 Pro जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं शानदार फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Realme GT 8 Pro जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं शानदार फीचर्स

Realme GT 8 Pro में होगा 7,000 MAH बैटरी और OLED डिस्प्ले

Ga9rzVraUAANF4z

Realme नया शानदार स्मार्टफोन बाजार में पेश करने की तैयारी में है।

GjjwDHWaoAA4n60

माना जा रहा है कि Realme GT 8 Pro को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

1000137980

 Realme GT 8 Pro के लॉन्च होने से पहले ही कई जानकारी सामने आई है।

 माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इस वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है

20241126084957WhatsApp Image 2024 11 26 at 13.55.48

फीचर की बात करें तो बेहतर 2k रेजोल्यूशन के साथ OLED, लगभग 7,000 MAH की बैटरी और इन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर मिलने की संभावना है।

Snapdragon 8 Elite 1

 वहीं प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 8 Elite 2 का दमदार प्रोसेसर मिल सकता है।

Gm42iAKXQAAWadL

Realme GT 8 Pro में नए फीचर के साथ ही बेहतर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।

Gm8smASWoAAWdNI

 मेन कैमरा की बात करें तो पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस मिल सकता है।

GlGVABTWkAA4 L2Volkswagen की Tiguan R-Line की प्री-बुकिंग शुरू, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।