खुशखबरी! OnePlus Nord CE4 Lite 5G का कम हो गया दाम, एक्सचेंज ऑफर में और छूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुशखबरी! OnePlus Nord CE4 Lite 5G का कम हो गया दाम, एक्सचेंज ऑफर में और छूट

नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे तो OnePlus Nord CE4 Lite 5G का विकल्प हो सकता है।

नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 20 हजार से कम बजट में बेहतर फोन लेना है तो OnePlus Nord CE4 Lite 5G बेहतर साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने इस फोन की कीमत में भारी कटौती की है। साथ ही बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। फोन के 8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह जून 2024 में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर फ्लैट 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इससे प्रभावी कीमत 16,999 रुपये हो जाएगी। लॉन्चिंग कीमत के हिसाब से यह 3,000 रुपये सस्ता मिल रहा। पुराना या मौजूदा हैंडसेट एक्सचेंज में देने पर 16,500 रुपये तक अतिरिक्त बचत हो सकती है। बता दें, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए फोन पर निर्भर करता है।

फोन के फीचर्स

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। जबकि, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉयड 14 के OxygenOS 14 पर काम करता है।

50MP का प्राइमरी कैमरा

Nord CE4 Lite 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ईआईएस सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

5500mAh की बैटरी

स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी है। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।