OnePlus 12 के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, यहां देखें डीटेल- OnePlus 12 Launch
Girl in a jacket

OnePlus 12 के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, यहां देखें डीटेल 23 जनवरी को होगा लॉन्च।

OnePlus 12 Launch: कम्पनी अपनी आगामी OnePlus 12 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। ये फोन पहले से ही चाइनीज मार्केट में उपलब्ध है। अब इसे 23 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस फोन की कीमत अमेजन पर लिस्ट की गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

OnePlus 12 की कीमत

oneplus 12 2

कंपनी की तरफ से आगामी फोन की कीमतों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अमेजन पर इसकी कीमतें सामने आ चुकी हैं। जिससे पता चलता है कि इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 69,999 रुपये होगी। हालांकि ध्यान रखने वाली बात है कि अमेजन पर ये कीमतें गलती से सामने आई हैं। ऐसे में कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है कि फोन को इतनी कीमत में ही लाया जाएगा।

OnePlus 12 के फीचर्स

oneplus 11 5g marble odyssey 1689855190876

  • जैसा कि पहले बताया ये फोन चाइना में पहले से ही मौजूद है और भारत में सेम स्पेक्स के साथ इसे लाए जाने की संभावना है।
  • इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 Soc चिपसेट दिया जा सकता है।
  • फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा और इसमें 24 LPDDR5X रैम मिलेगी।
  • वनप्लस 12 में 6.82 इंच की क्वॉड डिस्प्ले मिलने की बात कही जा रही है।
  • इस डिस्प्ले को 1440×3168 पिक्सल रेजॉल्यूशन सपोर्ट हासिल होगा।
  • फोन के बैक पैनल पर हैसलबैंड की ब्रांडिंग के साथ ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा।
  • सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।