POCO M7: किफायती कीमत में लॉन्च, जानिए फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

POCO M7: किफायती कीमत में लॉन्च, जानिए फीचर

POCO M7: 50MP कैमरा और 5000MAH बैटरी के साथ लॉन्च

GlGSycYa4AAwL3O

POCO ने भारतीय बाजार में अपना किफायती कीमत में नया स्मार्टफोन M7 लॉन्च कर दिया है।

GlGPCPPbwAAqJB7

इस स्मार्टफोन की अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भी सेल शुरू हो गई है। सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट्स भी मिल रहे है।

GlGPCNEbIAAc8sn

POCO M7 में MediaTek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर, 6.88 इंच का डिस्पले जो 120HZ का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

GlbCPXMbwAM60WV

कैमरे की बात करें तो 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

GlKMm3lbIAAEaTw

वहीं बैटरी की बात करे तो 5000MAH की बड़ी बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

GlGSycYa4AAwL3O

POCO M7 में 6GB रैम और 128GB के स्टोरेज विकल्प की कीमत 10,500 रुपये रखी गई है

GlWrOs acAALevQ

वहीं दूसरे वेरिएंट 8GB रैम और 128GB के स्टोरेज विकल्प की कीमत 11,500 रुपये रखी गई है।

GknrCF5XYAAv5b7

स्मार्टफोन को तीन शानदार कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है।

GZ6ej MWkAAK0HiBMW C 400 GT Scooter: जानिए कीमत और फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।