भारतीय बाजार में POCO F7 होगा लॉन्च, जानें खासियतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय बाजार में POCO F7 होगा लॉन्च, जानें खासियतें

Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर से लैस होगा POCO F7

POCO

POCO ने भारतीय बाजार में कई दमदार फीचर और किफायती कीमत में स्मार्टफोन पेश कर रखे है।

Gn6uSFoW8AAnQ0u

कंपनी एक और नया स्मार्टफोन POCO F7 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

POCO

स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर जैसे 6.83 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है।

Gkg0SWJa0AE5oFX 1

यह डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

GnDZCRPW8AA19Xv

50MP का मेन SONY का कैमरा मिल सकता है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। 

GnDZCRPXEAACQM

7,550mAh की  बैटरी मिलने की संभावना है।

GnDZCRVXIAAJyCE

90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

1729574469 6583

POCO F7 में दमदार Snapdragon 8s Elite का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

GQ2ovFKWkAAtdWd15 मई से AUDI की कार 2% होगी महंगी, जानें कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।