Poco F7 Ultra आता है दमदार फीचर्स और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Poco F7 Ultra आता है दमदार फीचर्स और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करें, POCO जल्द ही अपना फ्लैगशिप फोन Poco F7 Ultra लॉन्च करने वाला है, जिसमें बेहतरीन फीचर्स है।

Xiaomi Poco F7 Ultra Rumors

लॉन्च से पहले Poco F7 Ultra के फीचर्स सामने आ गए हैं। यह फोन बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में शानदार हो सकता है।

punjabkesari2024 12 02ipar5fd9POCO F7 Ultra

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco F7 Ultra में तीन वेरिएंट हो सकते हैं – 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, और 16GB + 512GB I

pms 1732592421

Poco का ये फ़ोन स्टोरेज और स्पीड के मामले में दमदार होगा जो उसेर्स को बहुत पसंद आएगा।

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड हो सकता है, जिसमें Xiaomi की HyperOS 2 स्किन मिल सकती है। यह फोन के इंटरफेस को नया और यूजफुल बना सकता है।

images 2024 12 06T141523 202

इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है और साथ ही यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

1 1 Redmi K80 Image credits Redmi

इससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा और बैटरी लंबे समय तक चल सकेगी।

Screenshot20240812 133552

Poco F7 Ultra में 6.67 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, यह स्क्रीन क्वालिटी और विजुअल्स को शानदार बनाएगी।

images 2024 12 06T141549.096

फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, यह कैमरा फोटो और वीडियो के लिए शानदार हो सकता है।

camera poco f6 pro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।