POCO F7 Pro और F7 Ultra: 27 मार्च को हो सकते हैं लॉन्च, मिल सकते हैं दमदार फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

POCO F7 Pro और F7 Ultra: 27 मार्च को हो सकते हैं लॉन्च, मिल सकते हैं दमदार फीचर्स

POCO F7 Pro और Ultra: 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की उम्मीद

POCO कंपनी ने भारतीय और वैश्विक बाजार में कई नए स्मार्टफोन उतार रखे है।

GlbqpqbwAIOtRM

POCO नया स्मार्टफोन POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है।

POCO F7 Ultra y F7 Pro 5

बता दें कि अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra 27 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।

REDMI K80 Pro 3

POCO F7 Pro Snapdragon 7 मिल सकता है और POCO F7 Ultra में Snapdragon 8 Elite SoC मिल सकता है।

GlwSscRbQAA9iAC

रैम और स्टोरेज की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 16 GB तक रैम और 256 GB तक स्टोरेज मिल सकता है।

redmik801736832325938

POCO F7 Pro में QHD डिस्पले और 5,830 MAH की बैटरी मिल सकती है।

poco f7 global launch event teaser header

POCO F7 Ultra में 6,000 MAH की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

poco f7 pro and poco f7 ultra pricing header

POCO F7 Pro की कीमत की बात करें तो लगभग 55,000-57,000 रुपये तक हो सकती है।

GgdelAZa8AQR1pq

वहीं POCO F7 Ultra की कीमत की बात करें तो लगभग 70,000 हजार रुपये हो सकती है।

F4NbvMoX0AAcOilISRO फिर लहराएगा चंद्रमा पर भारत का झंडा, जानिए कब लॉन्च होगा चंद्रयान मिशन-5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।