9 जनवरी को लॉन्च होगी OPPO RENO 13 सीरीज, मिलेंगे AI फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9 जनवरी को लॉन्च होगी OPPO RENO 13 सीरीज, मिलेंगे AI फीचर्स

OPPO RENO 13 और 13 PRO होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए वर्ष के महिने में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शानदार स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। वहीं OPPO ने OPPO 13 सीरीज के लॉन्च की तारीख से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन कंपनी OPPO भारतीय बाजार में RENO सीरीज में दो नए स्मार्टफोन पेश करने वाला है। OPPO 9 जनवरी 2025 को RENO सीरीज में दो OPPO RENO 13 और OPPO RENO 13 Pro लॉन्च होंगे किए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में कई स्मार्ट फीचर्स और कलर के ऑप्शन दिए जाएंगे।

3569844 oppo reno 13 series

RENO सीरीज में क्या मिलेंगे फीचर्स ?

OPPO स्मार्टफोन के RENO 13 5G में दो स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे, स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। RENO 13 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 के साथ SignalBoost X1 चिप से लैस होगा। साथ ही स्मार्टफोन में 5600 mAh बैटरी दी जाएगी और AI-पावर्ड इमेजिंग जैसे फीचर मिलेंगे। यह स्मार्टफोन आइवरी व्हाइट और ल्यूमीनस ब्लू शेड्स में उपलब्ध होंगे।

फास्ट चार्जिंग और कैमरा

OPPO स्मार्टफोन के RENO 13 PRO इस सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जिसमें 12 GB रैम मिलेगी औऱ 256, 512 GB का स्टोरेज मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5880 MAH की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कैमरे की बात करें तो कंपनी इसमे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है जो 3.5x के ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल 120X जूम को स्पोर्ट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।