OPPO A5 Pro 5G Smartphone भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OPPO A5 Pro 5G Smartphone भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

50 MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आया OPPO A5 Pro 5G

GozORD0WcAArCdJ

OPPO ने A5 Pro 5G Smart Phone को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है।

GpMyDUXMAApuc0

इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर के साथ ही AI फीचर और आर्मर बॉडी का प्रयोग किया गया है

GoWzQalXMAAVOqj

डिस्पले की बात करें तो 6.67 इंच की बड़ी डिस्पले दी गई है यह डिस्पले 120HZ को सपोर्ट करती है।

GpRw3m1XUAERGry

डिस्पले की मजबूती बढ़ाने के लिए कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

GpUAEn1bYAUpKPo

प्रोसेसर की बात करें तो Mediatek Dimensity  6300 6 nm का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।

GoX tSBXMAAUp2z

OPPO A5 Pro 5G में 50 MP का मेन कैमरा और 2 MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है।

GpTBPdiW0AAfGn2

वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा दिया गया है।

GozhecWa8AACYWc

OPPO A5 Pro 5G में दमदार फीचर के साथ ही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज  मॉडल की कीमत 17,999 हजार रुपये रखी गई है।

GpTBODLbYAEt4Q

वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज  मॉडल की कीमत 19,999 हजार रुपये रखी गई है।

Maruti Suzuki का खर्च 8.55% बढ़ा, 135 रुपए प्रति शेयर लाभांश घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।