OnePlus एक और स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है।
OnePlus 13t स्मार्टफोन 24 अप्रैल 2025 को लाॅन्च किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में 6.32 इंच की OLED डिस्पले मिलने की उम्मीद है
यह डिस्पले 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
साथ ही पहला इन इंड्रस्ट्री डिस्पले फीचर भी मिलने की संभावना है।
मेन कैमरा 50MP ois का दिया जा सकता है। वहीं दूसरा कैमरा अलट्रवाईड के लिए दिया जा सकता है।
प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 8 Elite का दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है।
OnePlus 13T में बड़ी बैटरी 6260mah मिलने की उम्मीद है।
भारत का फार्मा निर्यात वर्ष 2025 में 30 बिलियन डॉलर से अधिक, 9 प्रतिशत की वृद्धि