एनएसई का दूसरी तिमाही में 3,137 करोड़ रुपये का मुनाफा, 57% की बढ़त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनएसई का दूसरी तिमाही में 3,137 करोड़ रुपये का मुनाफा, 57% की बढ़त

दूसरी तिमाही में एनएसई का मुनाफा 57% बढ़कर 3,137 करोड़ रुपये पहुंचा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज : सोमवार को वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 57 प्रतिशत बढ़कर 3,137 करोड़ रुपये हो गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन 62 प्रतिशत रहा है। जुलाई से सितंबर अवधि के बीच कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 5,023 करोड़ रुपये रही है। इसमें सालाना आधार पर 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में एनएसई का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 2,954 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 1,804 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध स्टैंडअलोन मार्जिन 56 प्रतिशत रहा है।

download 2024 11 04T191450 758

मुनाफा 5,704 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर प्रति शेयर आय 12.68 रुपये पर रही है, जो कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 8.08 रुपये पर थी। वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में (अप्रैल-सितंबर) एनएसई की कुल आय 9,974 करोड़ रुपये रही है। वहीं, मुनाफा 5,704 करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल से सितंबर की अवधि में एनएसई की प्रति शेयर आय 23.05 रुपये रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 15.52 रुपये पर था। प्रति शेयर आय की गणना 4:1 के अनुपात में जारी हुए बोनस शेयर को समायोजित करने के बाद की गई है।

सरकारी खजाने में 30,130 करोड़ रुपये का योगदान

एक्सचेंज ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में सरकारी खजाने में 30,130 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिसमें 24,755 करोड़ रुपये का एसटीटी/सीटीटी, 2,099 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क, 1,333 करोड़ रुपये का सेबी शुल्क, 1,119 करोड़ रुपये का आयकर और 824 करोड़ रुपये का जीएसटी शामिल था। 24,755 करोड़ रुपये के एसटीटी/सीटीटी में से 64 प्रतिशत नकद बाजार सेगमेंट से और 36 प्रतिशत इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट से है। एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, व्यापारिक राजस्व के अलावा, संचालन से राजस्व को अन्य राजस्व लाइनों द्वारा भी समर्थन मिला, जिसमें मुख्य रूप से क्लियरिंग सर्निसेज, डेटा सेंटर और कनेक्टिविटी शुल्क, लिस्टिंग सेवाएं, सूचकांक सेवाएं और डेटा सेवाएं शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।