Oppo Updates : ओप्पो के आने वाले स्मार्टफोन में दमदार बैटरी मिलेगी। कंपनी के स्मार्टफोन में 7000mAh बैटरी मिल सकती है। चीन के फेमस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि ओप्पो के अपकमिंग फोन में से एक में 6285mAh बैटरी होगी। अन्य एक फोन में 6850mAh बैटरी होगी। उसे कंपनी राउंड फिगर में 7000mAh के साथ लॉन्च करेगी। फोन में आने वाली ये ज्यादा बैकअप वाली बैटरी 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ कम्पैटिबल होंगी।
शयोमी को लेकर भी दावा
टिप्स्टर ने इससे पहले शयोमी के बारे में भी कहा था कि कंपनी 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही। फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की संभावना है। यह Snapdragon 8s Elite या Snapdragon 8s Gen 4 से लैस हो सकता है।
हेवी बैटरी वाले स्मार्टफोन लाने में चुनौतियां
टिप्स्टर के दावे तर्क संगत लगते हैं, क्योंकि कई कंपनियों के स्मार्टफोन 6000mAh से अधिक पावर वाली बैटरी लॉन्च करने लगी है। ओप्पो या शयोमी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ट्रेंड इस ओर इशारा कर रहा है। बड़ी बैटरी का फोन लाना सामान्य बात भी नहीं होगी। इससे फोन मोटा और वजन बढ़ जाता है।