ब्रिटिश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nothing अब बाजार में नया स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है। Nothing ने x हैंडल पर CMF Phone 2 टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप पर ज्यादा जोर दिया जा सकता है। यूजर्स को बेहतर कैमरा मिलने का अनुमान है। क्योंकि टीजर में सिर्फ कैमरा के डिजाइन को लेकर ही जानकारी साझा की गयी है।
In search of the perfect shot.
Coming soon.@cmfbynothing pic.twitter.com/P0itoVuGnC— Nothing India (@nothingindia) April 3, 2025
क्या मिल सकते है फीचर
CMF Phone 2 का टीजर लॉन्च होते ही कई जानकारी पहले ही लीक हो गई है माना जा रहा है कि CMF Phone 2 ने बेहतर कैमरा के साथ सिंगल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 7400 दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर का अनुमान इसलिए लगाया जा रहा क्योंकि अधिकतर नए स्मार्टफोन में यही प्रोसेसर दिया जा रहा है।
कस्टमाइज बैक पैनल मिलने की उम्मीद
CMF Phone 2 में लगभग CMF Phone 1 के आधार पर ही बाजार में उतारा जा सकता है। बैक पैनल की बात करें तो यह कस्टमाइज बैक पैनल हो सकता है। जिसमें यूजर्स स्क्रू की मदद से स्मार्टफोन की एसेसरीज को और बैक पैनल को बदल सकते है। बता दें कि कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी अभी साझा नहीं की है। Nothing के द्वारा जानकारी साझा करने पर ही स्मार्टफोन की कीमत और फीचर की जानकारी मिलेगी।