MWC 2025 में NOTHING Phone 3a और 3a Pro लॉन्च, जानें खासियतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MWC 2025 में NOTHING Phone 3a और 3a Pro लॉन्च, जानें खासियतें

NOTHING ने पेश किए Phone 3a और 3a Pro, मिलेंगा शानदार कैमरा

GlN8YIIbIAEAC3

NOTHING ने बार्सिलोना में MWC 2025 आयोजन में Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया है।

GlMpO85bQAABzsl

Phone 3a और Phone 3a Pro में 5000 हजार की बैटरी और बैटरी को चार्ज करने के लिए दोनो स्मार्टफोन में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Phone 3a

 वहीं कैमरे की बात करें तो 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, अलट्रा वाइड के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।

GlSXNpda4AAcbF

 सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

GlRE E3a4AAvh2d

Phone 3a Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है वहीं Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen SOC  OCTA CORE प्रोसेसेर दिया गया है।

GlNgKVXW4AEODi5

Phone 3a की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23 हजार रुपये है

GlMIXcNWEAAhCyQ

Phone 3a Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है।

GlRE E2aEAAOfIA

दोनो स्मार्टफोन Black, Blue और White कलर विकल्प के साथ पेश किए गए है।

3302197 gold price 1कैसे करें असली Gold की पहचान, जानें महत्वपूर्ण टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।