Nothing लॉन्च कर सकती है 3A स्मार्टफोन, टीजर किया जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nothing लॉन्च कर सकती है 3A स्मार्टफोन, टीजर किया जारी

NOTHING 3A: नए लुक और प्रोसेसर के साथ जल्द बाजार में

स्मार्टफोन कंपनी NOTHING  डिवाइस में नए और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है। NOTHING कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। अब NOTHING कंपनी नए स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही NOTHING 3A स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक टीजर जारी किया है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बाजार में जल्द ही NOTHING का नया स्मार्टफोन पेश किया जाएगा।

क्या हो सकते है NOTHING 3A स्मार्टफोन में फीचर

NOTHING कंपनी ने अभी स्मार्टफोन को पेश करने और फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि 3A स्मार्टफोन में नए लुक के साथ दमदार प्रोसेसर Snapdragon 7s दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी पैक मिल सकता है। इसे चार्ज करने के लिए 45W का चार्जर मिलने की उम्मीद है। साथ ही NOTHING 3A में बेहरत फोटो कैप्चर करने के लिए टेलिफोटो लैंस और AI फीचर दिए जा सकते है। स्मार्ट फीचर और लुक के साथ NOTHING 3A की कीमत लगभग 25 हजार तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।