4 मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा NOTHING 3A स्मार्टफोन सीरीज, मिलेंगे स्मार्ट फीचर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4 मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा NOTHING 3A स्मार्टफोन सीरीज, मिलेंगे स्मार्ट फीचर

NOTHING 3A की कीमत 25-27 हजार के बीच, मिल सकते हैं बैंक ऑफर

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता NOTHING ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा है कि मार्च 2025 में NOTHING 3A सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्पले, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और कैमरा कंट्रोल जैसै कई स्मार्ट फीचर दिए गए है। कंपनी ने कहा है कि भारतीय बाजार में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए NOTHING 3 A सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।

nothing17391647267671739164726951

NOTHING 3 A के फीचर

NOTHING 3 A को 4 मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन के फीचर की जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि 6.7 इंच का amoled डिस्पले दिया जाएगा, प्रोसेसर की बात करें तो snapdragon 7 दिया जा सकता है। वहीं कैमरा कंट्रोल, फिंगर प्रिंट सेंसर और बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

NOTHING 3A की कीमत

NOTHING 3 A की कीमत की अभी आधिकारिक घोषणा नही की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उम्मीद है कि कंपनी 25 हजार से 27 हजार तक स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार सकती है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में NOTHING 3 A को खरीदने पर बैंक ऑफर मिलने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।