Iphone यूजर्स के लिए आया नया फीचर, Spam मेल से मिलेगा छुटकारा- Gmail Update For Iphone
Girl in a jacket

Iphone यूजर्स के लिए आया नया फीचर, Spam मेल से मिलेगा छुटकारा

Gmail Update For Iphone: गूगल ने इस साल अक्टूबर में स्पैम मेल को लेकर एक फैसला लिया था। कंपनी ने अनसब्सक्रिप्शन को आसान बनाने की बात कही थी। इसी कड़ी में Iphone यूजर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।अगर आप भी जीमेल का इस्तेमाल अपने Iphone में कर रहे हैं तो आपके लिए अब अनसब्सक्रिप्शन आसान हो चुका है। ios यूजर्स के लिए जीमेल में अनसब्सक्राइब बटन की सेटिंग अपडेट की गई है।

Spam मेल से ऐसे मिलेगा छुटकारा

google rollsout translate gmail messages in app for ios android 64d56f61b46eb sej scaled

  • जीमेल का इस्तेमाल आईओएस डिवाइस में कर रहे हैं तो प्रमोशन, न्यूजलेटर, स्पैम और शॉर्ट मेल से छुटकारा पा सकते हैं।
  • ऐसा करने के लिए आपको मेल ओपन करने के साथ ही दांयी ओर अनसब्सक्राइब बटन पर प्रेस करने की जरूरत होगी।
  • ऐसा करने पर तुरंत आपको पॉप-अप नजर आएगा, जहां आपको सर्विस अनसब्सक्राइब के लिए अपना कन्फर्मेशन देना होगा।
  • नया बटन सेंडर के नाम के साथ सब्जेक्ट लाइन के ठीक नीचे ही नजर आ जाएगा।
  • आईओएस में इस नए ऑप्शन को Android Authority ने सबसे पहली बार स्पॉट किया।

आसानी सेन करें अनसब्सक्राइब

gmail app scaled 1

इससे पहले अनसब्सक्राइब बटन आसानी से नहीं मिलता था। पहले इमेल कंटेंट के आखिर में जाकर इस बटन को सर्च करने की जरूरत पड़ती थी। वहीं, अब गूगल के इस नए बदलाव के साथ जीमेल यूजर की मेहनत और समय बचेगा। बता दें, यह सुविधा अभी केवल आईओएस यूजर्स को मिली है। बहुत जल्द एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस तरह का ऑप्शन पेश हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।