Moto का नया 50 MP का कैमरा सिर्फ 10,000 के अंदर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Moto का नया 50 MP का कैमरा सिर्फ 10,000 के अंदर

इंडिया में मोटो जी35 5जी स्मार्टफोन की एंट्री हो चुकी है, शानदार डिजाइन और फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से भी सस्ता है।

moto g35 5G 1

यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें लीफ ग्रीन, गुआवा रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं।

Moto G53

इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, UNISOC T760 चिपसेट, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

moto g35 5g 116167876

फोटोग्राफी के लिए 50MP+8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

1200 675 23046951 thumbnail 16x9 moto

Moto के इस फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है।

motorola g35 1733275109

Moto G35 5G केवल 4GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है।

new project 351733850671

इसे आप मोटोरोला इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Moto G55

साथ ही मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक डिस्काउंट ऑफर है, जिसमें CRED UPI से पेमेंट करने पर 500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

moto g35 5g launch India1733817079 908

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।