मोटोरोला जल्द ही Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें 50MP का सेल्फी कैमरा और 6.67 इंच की pOLED डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टफोन दमदार Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये हो सकती है।
स्मार्टफोन कंपनी निर्माता मोटोरोला ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन पेश किए है। कुछ समय पहले ही मोटो ने भारतीय बाजार में Moto edge 60 fusion दमदार स्मार्टफोन को किफायती कीमत में लॉन्च किया था। अब मोटो एक और नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro को इसी महीने के अंत तक पेश कर देगा। इस स्मार्टफोन में SONY का कैमरा और वायरलेस चार्जिंग मिलने की संभावना है। बता दें कि मोटोरोला ने Motorola Edge 60 Pro को UK में लॉन्च कर दिया है।
Say hello to #edge60pro, its flawless curves, highest water protection, and next-gen moto ai features. #WhatsYourEdge
Learn more: https://t.co/bqOYFGBIkK pic.twitter.com/ajcejVzaKQ— motorola (@Moto) April 24, 2025
Motorola Edge 60 Pro के फीचर
Motorola Edge 60 Pro में कई दमदार फीचर देखने को मिल सकते है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी pOLED डिस्पले मिल सकती है, यह 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। प्रोसेसर की बात करें तो दमदार Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसर मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो बेहतर फोटे कैप्चर करने के लिए 50mp का मेन SONY का कैमरा मिलने की संभावना है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिल सकता है।
Motorola Edge 60 Pro की कीमत
Motorola Edge 60 Pro में दमदार फीचर मिलने के साथ ही 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 60,000 हजार रुपये तक हो सकती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है और 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।