Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Motorola Edge 60 Fusion: दमदार फीचर्स और किफायती कीमत

Motorola स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में कई नए तकनीक पर आधारित स्मार्टफोन लॉन्च किए है।

Motorola ने Edge 60 Fusion को लॉन्च कर दिया है।

GnIGdHZbgAQQLF

6.7 इंच की P-OLED डिस्पले दी गई है यह 120 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

GnIGcTbgAIdNEp

यह स्मार्टफोन ANDROID 15 के आधार पर हेलो UI पर रन करेगा, साथ ही MediaTek Dimensity 7400 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।

GnMWnNyaMAAqoA7

 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, बैटरी को चार्ज करने के लिए 68W का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

GnMWnfyaQAAvnCB

 रैम और स्टोरेज की बाता करें तो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है।

GnMWnN9awAATJ7p

Motorola Edge 60 Fusion में बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए SONY का मेन 50MP का कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है।

अल्ट्रावाइड कैमरा के लिए 13MP और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। बता दें कि यह कैमरा 4K में विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

GnMWnNSacAAJnJT

8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23,000 हजार रुपये रखी गई है।

GiMQkbobAAANUobMaruti Suzuki की 6 गाड़ियां होंगी महंगी, जानिए कार की नई कीमतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।