MOTO Edge 60 Stylus स्मार्टफोन 17 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद, जानें फीचर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MOTO Edge 60 Stylus स्मार्टफोन 17 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद, जानें फीचर्स

MOTO एज 60 स्टाइलस: 6.7 इंच डिस्प्ले और 50 MP कैमरा

Gn7Wk4tWMAA yuy

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता MOTO अब 60 सीरीज में एक और शानदार स्मार्टफोन पेश करने वाला है।

GnPk vWcAANG2

इस सीरीज में MOTO एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।

Screenshot 2025 04 08 at 11 33 08 AM

माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

GlzryEKaEAARnYR

फीचर की बात करें तो इसमें Poled डिस्पले मिलने की उम्मीद है।  6.7 इंच की बड़ी डिस्पले 120 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

images 2025 04 08T134451.466

साथ ही इस स्मार्टफोन में 7S जेन 2 Snap dragon प्रोसेसर मिलने की संभावना है।

Gl76TUAXwAA62TF

कैमरा सेटअप की बात करें तो मेन कैमरा 50 MP का और फ्रंट कैमरा 32 MP मिल सकता है।

Gn Pk vWcAAN G2

बैटरी की बात करें तो बड़ी 5000mAh की बैटरी और 65W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Moto Edge 60 render 2

MOTO एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन Android 15 पर रन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।