Macbook Discount Offer : एप्पल का धमाकेदार ऑफर, सस्ता हुआ ये MacBook
Girl in a jacket

Macbook Discount Offer : एप्पल का धमाकेदार ऑफर, सस्ता हुआ ये MacBook

Macbook Discount Offer

Macbook Discount Offer : एप्पल अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर (Macbook Discount Offer) लेकर आई है। बता दें की फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर बंपर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। हाल ही में एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ भारत में नए मैकबुक एयर लैपटॉप के दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं। जिसपर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। आइए जानते है किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा हैं।

Highlights

  • Apple का धमाकेदार ऑफर
  • Macbook पर मिल रहा 15 हजार का Discount
  • Apple ने दो Macbook लॉन्च किए हैं
  • 1080p फेसटाइम एचडी कैमरे से लैस है

15 हजार रुपये सस्ता हुआ ये Apple Macbook

MacBook Air M2
MacBook Air M2

एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ भारत में नए मैकबुक एयर लैपटॉप के दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं। जिसमें मैकबुक एयर एम 2 और एम3 मैकबुक एयर शामिल है। मैकबुक एयर एम 3 को लॉन्च (Macbook Discount Offer) करते हुए एप्पल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए अपने M2 मैकबुक की कीमतें कम कर दी हैं। मैकबुक एयर M2 को 1 लाख 19 हजार 900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत 15 हजार रुपये कम कर दी गई है।

जानिए MacBook Air M2 के फीचर्स

MacBook Air M2
MacBook Air M2

यह मैकबुक 1080p फेसटाइम एचडी कैमरे से लैस है। इसके साथ ही ये मॉडल मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट और दो थंडरबोल्ट/USB 4 पोर्ट को भी सपोर्ट करते हैं। इस मैकबुक में लिक्विड रेटिना डिस्पले है, जो कि ट्रू टोन को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक यूज किया जा सकता है। साथ ही पैसिव कूलिंग सॉल्यूशन को भी यूज करता है। कंपनी ने जब इसे लॉन्च (Macbook Discount Offer) करते वक्त बताया था कि ये दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है। यह मैकबुक आप सिल्वर, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और मिड नाईट कलर में खरीद सकते हैं। ये लैपटॉप M2 चिप के साथ आता है और इसमें आपको 24 GB तक की RAM और 2 TB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।

क्या है नए M3 MacBook Air की कीमत

M3 MacBook Air
M3 MacBook Air

भारत में नए एम3 मैकबुक एयर की कीमत 1 लाख 14 हजार 900 रुपये से शुरु होती है। जिसमें आपको 13 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा 15 इंच वाले मैकबुक एयर की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये राखी गई है। इसके साथ (Macbook Discount Offer) ही 16 GB RAM और 512GB वाले मैकबुक एयर (15 इंच) की कीमत 1 लाख 74 हजार 900 रुपये तय की गई है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।