LG AI Robot: इंसानों की तरह काम करेगा ये AI Robot, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान- LG AI Robot
Girl in a jacket

LG AI Robot: इंसानों की तरह काम करेगा ये AI Robot, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

LG AI Robot: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG स्मार्टफोन जैसे डिवाइसेस नहीं बनाती है। लेकिन समय-समय पर कई अन्य गैजेट्स लाती रहती है। हाल ही में LG ने CES 2024 में खास तरह का रोबोट पेश किया है। कम्पनी के द्वारा इसे AI Agent के नाम दिया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

LG AI Robot के फीचर्स

1b5c71311170b171360935bb04a82570

एलजी के द्वारा कहा गया है कि AI Robot में मल्टी-मॉडल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंसानों की तरह कई तरह के काम करने में सक्षम है। एआई रोबोट एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव कर सकता है। इतना ही नहीं इसके जरिये घर के काम भी किए जा सकते हैं।

  • LG रोबोट तस्वीरों की पहचान कर सकता है।
  • दिए गए डायरेक्शन को ये आसानी से समझ लेता है।
  • इसमें क्वालकॉम के द्वारा विकसित की गई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें दिए गए सेंसर्स घर की एयर क्वालिटी और तापमान के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

LG AI Robot का डिजाइन

658fdd26a2b76 lg ai agent 300437275 16x9 1

इस रोबोट का डिजाइन देखने में अलग लगता है। एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट में मूव करने के लिए दो व्हील प्रदान किए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि मॉडल आपकी बातों को समझने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग मॉडल का इस्तेमाल करता है।

Robot देता है इमोशन्स के जवाब

lg ai powered robot 20231229004221

इस एआई रोबोट में इंसान के द्वारा दिए गए इमोशन को समझने की भी क्षमता है, इतना ही नहीं ये मूविंग के जरिये इमोशन्स के जवाब भी देने का प्रयास करता है। यह रोबोट सिक्योरिटी गार्ड की जगह पर काम कर सकता है। इसे कोई भी काम करने के लिए दिशा-निर्देश देने की जरूरत होती है। इसको घर में उपलब्ध अन्य गैजेट्स से कनेक्ट किया जा सकता है।

`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।