लावा के नए फोन में 6.56 इंच HD+IPS पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन को 9 नवंबर से सेल किया जायेगा । Android 13 OS मौजूद।
50MP AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ Lava Blaze 2 5G को लॉन्च किया गया है। 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर।
Blaze 2 5G को 3 कलर ऑप्शन Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में पेश किया गया है।