नया Room Heater खरीदते वक्त इन जरूरी बातों को रखें ध्यान- Room Heater
Girl in a jacket

Room Heater: नया Room Heater खरीदते वक्त इन जरूरी बातों को रखें ध्यान

Room Heater: उत्तर भारत में ठड़ का कहर जारी है। कड़कड़ाती ठंड कुछ ही पलों में आपको जमा सकती है। ऐसे में रूम हीटर हीटर आपके लिए वरदान की तरह काम करता है। इस स्थिति में अगर आप भी नया हीटर खरीने का सोच रहे है तो इन जरूरी बातों को ध्यान रखें।

सोर्स और कनेक्शन की जांच

bajaj room heater 1695187047857 1695187048097

अक्सर ये होता है कि हमारे इलेक्ट्रिकल सोर्स के कारण हीटर खराब हो जाते हैं, क्योंकि कभी -कभी इससे आने वाला पॉवर इससे ज्यादा वोल्ट या कम वोल्ट का होता है।

फिल्टर

image 26 1200x675 1

अगर आपके रूम हीटर में फिल्टर है, तो गंदगी और मलबे के लिए इसको बचाकर रखें, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो इससे आपका हीटर प्रभावित हो सकता है।

थर्मोस्टेट सेटिंग्स

HavellsRoomTer 20Cover1702023422747

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि थर्मोस्टेट सेटिंग्स की जांच सही से करें कि वे सही ढंग से कॉन्फिगर की गई हैं या नहीं।
अगर आपके रूम हीटर का टैम्परेचर सेटिंग अलग-अलग है, तो अपने हिसाब से इसका तापमान पर सेट है। इसके अलावा थर्मोस्टेट पर किसी चीज से बाधित ना हो इस बात का भी ध्यान रखें।

फ्लो और वेंटिलेशन

Best room heater to heat up your room 1701776626983 1701776627335

अगर आपके हीटर में एयर फ्लो ठीक से नहीं आ रहा है तो यह भी आपके अप्लायंस को प्रभावित करता है। इस बात का ध्यान रखें कि हीटर के आसपास फर्नीचर या पर्दे जैसी किसी भी रुकावट ना हो। इसके अलावा हीटर के वेंट को भी साफ रखे और उसे धूल या मलबे से भरने ना दें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।