Kawasaki ने नए अवतार में लॉन्च की Ninja 650, कीमत 7.27 लाख रुपये से शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kawasaki ने नए अवतार में लॉन्च की Ninja 650, कीमत 7.27 लाख रुपये से शुरू

नए अवतार में आई Kawasaki Ninja 650, जानें कीमत और फीचर्स

DM9gNgaUQAYBMqE

Kawasaki कंपनी ने भारतीय बाजार में कई सुपरबाइक्स लॉन्‍च कर रखी है।

ErlIVV6VQAA ClX

Kawasaki ने सबसे ज्यादा चर्चित Kawasaki Ninja 650 को नए अवतार में लॉन्‍च कर दिया है।

EqS nZeUUAEUcYI

Kawasaki Ninja 650 में दमदार 649 cc का लिक्विड कूल इंजन 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ दिया गया है।

EGSb n1WkAAyAh

 यह इंजन 67bhp की पावर और 64NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

EMMEGGDUwAE54Sv

इस सुपरबाइक की कीमत 7.27 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ शुरू होती है।

नए अपडेट मॉडल के लॉन्‍च होने के बाद ही पुरानी Kawasaki Ninja 650 में 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इस सुपरबाइक में अब नया लाइम ग्रीन कलर दिया गया।

Eur1dvSWQAMcGEM

इस बाइक में प्री लोड एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन, दोनों  टायर में डिस्क ब्रेक, 17 इंच के बड़े अलॉय व्‍हील्‍स जैसे फीचर दिए गए है।

GpBvJrZXsAAVMtcRedmi Turbo 4 Pro जल्द बाजार में होगा पेश, जानें क्या मिलेंगे फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।