Jiggle Wiggle Campaign: Gamers के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए BGMI ने पेश किया अनोखा कैम्पेन-
Girl in a jacket

Jiggle Wiggle: Gamers के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए BGMI ने पेश किया अनोखा कैम्पेन

Jiggle Wiggle Campaign: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। कम्पनी आए दिन इस गेम में कोई न कोई नया फीचर लाती रहती है जिससे प्लेयर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। हाल ही में BGMI ने भारत के गांव से प्रेरित होकर Jiggle Wiggle कैंपेन पेश किया गया है। आइए इस बारे में जानते हैं।

BGMI ने यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो

bgmi

बीजीएमआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें बाबूभाई के नाम से एक गेमर होता है और वह पेश किए जिगल-विगल कैंपेन का लाभ उठाकर गेम खेलता है। कहा गया है कि ये कैंपेन कंपनी ने भारत के गांव से प्रेरित होकर गेमर्स के लिए रोलआउट किया है।

Village Culture से प्रेरित है कैंपेन

गांव की अवधारणा से प्रेरित होकर गेमर्स के लिए रोलआउट किए कैंपेन के बारे में बात करते हुए क्राफ्टन इंडिया के मार्केटिंग एसोसिएट निदेशक सृंजय दास ने कहा कि हमने गेम के अंदर प्लेयर्स उनकी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया है।

BGMI

इससे मीम्स और ट्रेंड प्येलयर्स के बीच और भी उत्साह पैदा करेंगे। बता दें, गेम में जंगल से प्रेरित होकर भी कई चीजें शामिल की गई हैं। इसमें जिगल-विगल कदम सोशल मीडिया और वर्ड-ऑफ-माउथ द्वारा उत्प्रेरित होकर उठाया गया है। इसमें गेमर्स, रैपर्स, डांसर्स, खिलाड़ियों को समान रूप से एकजुट करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।