iQOO Z10 स्मार्टफोन 7,300 mAh बैटरी और 0.789cm की पतली डिजाइन के साथ जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s प्रोसेसर, 90w फास्ट चार्जिंग और 8GB से 12GB रैम का विकल्प मिलेगा। 50MP मेन कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ यह फोन लगभग 25,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
स्मार्टफोन निर्माता iqoo बाजार में नया स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने iqoo z10 का टीजर भी लॉन्च कर दिया है। टीजर के अनुसार यह स्मार्टफोन सबसे पतला और सबसे बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 7,300mah की बैटरी दी जाएगी साथ ही बड़ी बैटरी के साथ यह 0.789cm पतला होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में snapdragon प्रोसेसर, AMOLED डिस्पले के साथ 11 अप्रैल को लॉन्च कर दिया जाएगा। क्या कुछ खास फीचर मिलने वाले है इस स्मार्टफोन में आईए विस्तार से जानते है।
Defying limits, redefining power! ⚡ At just 0.789cm thin, the iQOO Z10 stands as India’s Slimmest Smartphone with 7300 mAh Battery*, delivering unstoppable endurance in an ultra-sleek design. 🔋
Mark your calendars for a new era of power and elegance—launching on 11th April!… pic.twitter.com/f0HcwWnW0E
— iQOO India (@IqooInd) March 24, 2025
iQOO z10 के फीचर
iQOO z10 की सबसे बड़ी खासयित यह है कि यह स्मार्टफोन 7,300 mah बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इतनी बड़ी बैटरी किसी भी स्मार्टफोन में नहीं है। बड़ी बैटरी होने के साथ ही यह सबसे पतला स्मार्टफोन भी होगा। फीचर की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की डिस्पले, Snapdragon 7s का दमदार प्रोसेसर, 90w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8GB से 12GB तक रैम का विकल्प और 128GB से 256GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।
iQOO z10 का कैमरा और कीमत
खास फीचर के साथ ही iQOO z10 में बेहतर कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा की बात करें तो 50MP का सोनी का कैमरा मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन लगभग 25,000 रुपये तक हो सकता है। 11 अप्रैल को लॉन्च होने के बाद ही इस स्मार्टफोन की कीमत और सभी फीचर के बारे में जानकारी मिलेगी।