Infinix का नया स्मार्टफोन Energizing Scent-Tech के साथ होगा लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Infinix का नया स्मार्टफोन Energizing Scent-Tech के साथ होगा लॉन्च

Infinix का नया स्मार्टफोन, 6 महीने तक खुशबू देगा

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता Infinix ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन पेश कर रखे है।

Infinix  के खास स्मार्टफोन में Energizing Scent-Tech तकनीक दी गई है।

GnnX31FWkAAButD

 इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में मौजूद छोटे कैप्सूल धीमी-धीमी खुशबू छोड़ेंगे।  

कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन से यह खुशबु लगभग 6 महीने तक रहेगी।

Meta Hypernova Smartglass 2

मेन कैमरे  की बात करें तो 64 mp का सोनी IMX682 कैमरा मिलने की उम्मीद है।

 लगभग 20 हजार रुपये तक की कीमत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

कलर विकल्प की बात करें तो इसमें रूबी रेड, मरीन ड्रिफ्ट ब्लू और टाइटेनियम ग्रे विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।

Infinix Note 50 s में स्मार्टफोन 18 अप्रैल को लॉन्च कर देगा।

press 11feb23 lowresअप्रैल में Tata Motors की गाड़ियों पर बंपर छूट, जानें सभी ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।