Apple AirPods में आ रही है साउंड की परेशानी तो फॉलो करें ये टिप्स- Apple AirPods Tips
Girl in a jacket

Apple AirPods में आ रही है साउंड की परेशानी तो फॉलो करें ये टिप्स

Apple AirPods Tips: एपल एयरपॉ़ड्स एक पॉपुलर ट्रू वायरलेस ईयरबड है। एपल एयरपोड्स को लेकर कई बार साउंड की परेशानी देखने को मिलती है। अगर आप भी म्यूजिक सुनने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। तो आपने भी साउण्ड से जुड़ी परेशानी का सामना जरूर किया होगा। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हे फॉलो कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

AirPods के लेटेस्ट फर्मवेयर का करें इस्तेमाल

Apple AirPods 2

एपल अपने डिवाइस के लिए लगातार फर्मवेयर को अपडेट करता रहता है। अगर आपके एयरपोड को लेकर साउंड की परेशानी आ रही है तो चेक करें कि डिवाइस लेटेस्ट फर्मवेयर पर ही रन कर रहा हो।

Apple AirPods 1

एयरपोड को कनेक्ट करने के साथ सेटिंग ऐप के जरिए यह चेक किया जा सकता है। कई बार फर्मवेयर अपडेट के साथ ऑडियो प्रोसेसिंग और कनेक्टिविटी
सुधार पेश किए जाते हैं।

ईयरटिप का रखें ध्यान

Apple AirPods 8

AirPods Pro यूजर्स अलग-अलग ईयर टिप्स के साथ डिवाइस को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक सही ईयरटिप इस्तेमाल करते हैं तो ईयर कैनल के लिए अच्छी सील बनाई जा सकती है। साउंड को लेकर आने वाले परेशानी को बहुत हद तक इस ट्रिक से ठीक किया जा सकता है।

AirPods की सेटिंग को बदलें

Apple AirPods 6

डिवाइस में साउंड को लेकर परेशानी आ रही है तो ऑडियो आउटपुट को कस्टमाइज किया जा सकता है। Settings > Bluetooth > AirPods पर क्लिक कर equaliser settings को चेक कर सकते हैं। इन सेटिंग को एडजस्ट कर ऑडियो आउटपुट को फाइन ट्यून किया जा सकता है।

AirPods की नियमित करें सफाई

genericairpodproductphoto 1572283776

एयरपोड्स को लेकर साउंड की परेशानी आ रही है तो गंदगी एक वजह हो सकती है। डिवाइस की साउंड क्वालिटी अच्छी रहे इसके लिए डिवाइस की सफाई मायने रखती है। खास कर स्पीकर ग्रिल्स और माइक्रोफोन पोर्टस की सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। एक मुलायम कपड़े की मदद से एयरपोड्स को क्लीन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।