चाईना कंपनी Huawei का नया तीन स्क्रीन का फोल्ड होने वाला Huawei Mate XT Ultimate Design स्मार्टफोन ग्लोबल स्तर में 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह दुनिया का पहला तीन स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्ट में फास्ट चार्जिंग, बेहतर कैमरा, बड़ी डिस्पले के साथ कई स्मार्ट फीचर भी दिए जाएंगे।
तीन स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन
Huawei Mate XT Ultimate Design स्मार्टफोन तीन डिस्पले पर कार्य करेगा। पूरी डिस्पले का साइज 10.2 इंच होगा, एक बार स्मार्टफोन को फोल्ड करने पर डिस्पले का साइज 7.9 इंच होगा और तीसरी बार फोल्ड करने पर डिस्पले का साइज 6.4 इंच होगा। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 16GB रैम और तीन स्टोरेज 256 GB, 512 GB और 1TB का विकल्प मिलेगा। कैमरे की बात करें तो बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 50MP का OIS कैमरा दिया जा सकता है, अल्ट्रा-वाइड कैमरा में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में 8MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Huawei Mate XT Ultimate Design की बैटरी
Huawei Mate XT Ultimate Design में बड़ी 5,600mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 50W वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन का वजन 298 ग्राम हो सकता है। चीन में इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 2,35,900 रुपये है।