ऐसे खाली करें फोन की स्टोरेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसे खाली करें फोन की स्टोरेज

phone2

स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं.

phone1

फोन भर जाए तो स्लो और हैंग होने लगता है.

phone3

जरूरी फोटो का गूगल पर बैकअप लेकर फोन से डिलीट कर दें.

phone4

फोटोज़ डिलीट करेंगे तो फोन में स्पेस बन जाएगा.

phone5

ऐप को काफी समय में नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन में रख कर स्टोरेज बर्बाद न करें.

phone6

फोन स्टोरेज खाली करने के लिए डाउनलोडेड फिल्में, म्यूजिक डिलीट करें.

phone7

जिन ऐप को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे फोन से हटा दें.

phone8

समय-समय पर फोन के कैशे और कूकीज़ डिलीट कर दें.

phone9

इस तरह से आपके फोन में काफी जगह बन जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।