HONOR MagicBook X16: ऑनर ने लॉन्च किया शानदार Laptop, यहां देखें फीचर्स- HONOR MagicBook X16 Launch
Girl in a jacket

HONOR MagicBook X16: ऑनर ने लॉन्च किया शानदार Laptop, यहां देखें फीचर्स

HONOR MagicBook X16 Launch: अगर आप बजट में नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। टेक कंपनी ऑनर ने हैवी प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ एक नया लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। HONOR MagicBook X16 नाम के इस लैपटॉप में मॉडर्न यूजर्स की जरूरतों का पूरी तरह ख्याल रखा गया है। आइए इस बारे में जानते हैं।

HONOR MagicBook X16 की कीमत

f a488d177 e492 40c7 8c74 8cbeae3456e5 78211682278098855

ऑनर का यह लैपटॉप ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। 13 जनवरी से इसके लिए सेल शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत 44,990 रुपये की निर्धारित की गई है और इसे स्पे ग्रे सिंगल कलर में लॉन्च किया गया है।

ये हैं स्पेसिफिकेशन

hszRRwefo36uxSDo7xR9gg 1200 80

  • लेटेस्ट लॉन्च लैपटॉप में 16 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है
  • और इसका रेजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल का है।
  • इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 89 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है।
  • इसमें ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है जो यूजर्स की आंखों का ख्याल रखना सुनिश्चित करता है।
  • लैपटॉप में मल्टीटास्किंग करने के लिए 12th जेनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है।
  • टास्किंग के दौरान ओवरहीटिंग की समस्या को कम करने के लिए डुअल हीट पाइप सिस्टम दिया गया है।
  • पावर देने के लिए 42Wh बैटरी और 65W का पोर्टेबल फास्ट चार्जर दिया गया है।
  • कंपनी दावा करती है कि ये 1080p पर 9 घंटे का वीडियो प्ले टाइम दे सकता है।
  • इसे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने के लिए एल्यूमीनियम बॉडी से तैयार किया गया है।
  • इसका वजन 1.68 किग्रा है, इसे मजबूती देने के लिए इसमें न्यूमेरिक कीबोर्ड दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।